प्रतिनिधि, चान्हो.
बेयासी स्थित छह बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नये भवन में शिफ्ट होने के बाद विगत एक साल से बिजली, पानी व सड़क की सुविधा का अभाव झेल रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार नये भवन में बोरिंग है और पानी की मशीन भी लगी है. लेकिन बिजली नहीं रहने से मशीन बेकार पड़ी है. उक्त जानकारी विभाग समेत जनप्रतिनिधियों को भी है. लेकिन आज तक एक चापाकल लगाने को लेकर कहीं से कोई पहल नहीं कर रहा है. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों व इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है. स्वास्थ्यकर्मी बताते हैं कि जब किसी भी कार्य के लिए उन्हें पानी की आवश्यकता होती है. तो वह केंद्र के पीछे कुछ दूरी पर एक खेत में सिंचाई के लिए बने कुएं से पानी लाकर अपना काम करते हैं. पूर्व में यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बेयासी में पंचायत सचिवालय के बगल में अपने भवन में चलता था. तब वहां सड़क किनारे अवस्थित होने के कारण बिजली पानी व आवागमन को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. सेंटर जगह होने को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण भी यहां आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते थे. लेकिन फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लाखों की लागत से बेयासी गांव से एक किलोमीटर की दूरी श्मशान घाट के निकट नया भवन बनाया गया. पिछले साल वहां से मार्च महीने में स्वास्थ्य केंद्र को बगैर सड़क व बिजली की सुविधा उपलब्ध कराये ही नये भवन में शिफ्ट करा दिया गया. जर्जर रोड के कारण यहां तक आने-जाने में स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी कठिनाई होती है.क्या कहते हैं मुखिया :
मामले में पंचायत के मुखिया भोला उरांव ने कहा कि बिजली व सड़क के लिए तो अलग-अलग विभाग हैं. लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चापानल शीघ्र लगे इसके लिए वे प्रयासरत हैं.क्या कहते हैं प्रखंड चिकित्सा प्रभारी :
चान्हो की प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ सरिता कच्छप ने कहा कि सड़क को दुरुस्त करने को लेकर विभाग को लिखा गया है. फंड की व्यवस्था होते ही बिजली भी लगा दी जायेगी.चान्हो 1, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है