रांची. बढ़ती गर्मी को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को सभी पंचायत के मुखिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. समीक्षा बैठक में की गयी तैयारी की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी में पेयजल की समस्या किसी भी परिस्थिति में नहीं होनी चाहिए. इसके लिए तत्काल व्यवस्था करें. उन्होंने पदाधिकारियों को चापानल की मरम्मत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं, प्रखंडवार कितने चापानल गड़े हैं, इसकी सूची उपलब्ध कराने काे कहा. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने कार्यों का निष्पादन सही तरीके से करें. नये चापानल का भौतिक सत्यापन करायें. वहीं मुखिया को लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की राशि का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. कहा कि बकरी और मुर्गी पालन कर महिलाएं राशि का सदुपयोग कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें. बैठक में डीडीसी दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार साव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता, सभी बीडीओ, मुखिया और पंचायत सचिव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है