बेड़ो.
प्रखंड के घाघरा पंचायत भवन में शुक्रवार को नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ राहुल उरांव ने की. बैठक में मनरेगा, आवास योजना, 15वें वित्त, कृषि, पशुपालन व कल्याण विभाग की गहन समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी विभागीय कर्मियों को सकारात्मक सोच व नयी ऊर्जा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी . कर्मी अपनी कार्यशैली में बदलाव करें. उन्होंने घोषणा की कि अब प्रत्येक सप्ताह किसी एक पंचायत में विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक होगी. मनरेगा के तहत बीडीओ ने निर्देश दिया कि हर ग्राम में कम-से-कम पांच योजनाएं संचालित हों. बैठक के बाद बीडीओ ने योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया. मौके पर संजय तिर्की, उप मुखिया इरशाद अहमद, सहायक अभियंता पुरुषोत्तम भाई पटेल, कनीय अभियंता सदाम हुसैन अंसारी, दुर्गा टाना भगत, सुरेश लिंडा, अभय आशीष कोया, राजेश नायक, पंचायती राज पदाधिकारी करमू कंडीर, महादेव लकड़ा, भारत स्वांसी सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है