रांची. संघ लोक सेवा आयोग के तहत सीडीएस परीक्षा-1, नौ सेना अकादमी-1 व एनडीए की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी. परीक्षा को लेकर 20 केंद्र बनाये गये. परीक्षा तीन पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह नौ से 11 बजे तक, दूसरी पाली दिन के 12.30 से 2.30 बजे तक व तीसरी पाली चार से शाम छह बजे तक होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में बैठक की गयी. इस दौरान ब्रीफिंग की गयी. इसमें आयुक्त के सचिव आलोक कुमार ने सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को उनके कार्यों से अवगत कराया.
परीक्षा केंद्रों में किसी प्रकार के कार्यक्रम नहीं होंगे
बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि परीक्षा उप केंद्रों पर 12 एवं 13 अप्रैल को किसी भी प्रकार के कार्यक्रम नहीं होंगे. उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें.
परीक्षा केंद्रों की सूची
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, संत जेवियर, संत जॉन हाई स्कूल, संत अलोइस हाई स्कूल, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, गोस्सनर कॉलेज, डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल, संत कुलदीप हाई स्कूल, संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज, संत पॉल कॉलेज, अनीता गर्ल्स हाई स्कूल, राजकीय 2 हाई स्कूल, कांके रोड, डोरंडा कॉलेज, जेएमजे हाई स्कूल, निर्मला कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय हिनू, केंद्रीय विद्यालय नं-1 एचइसी कैंपस, राजकीये 2 हाई स्कूल बरियातू.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है