28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी में जल संकट से जूझ रहे राजधानी के ये इलाके, जलापूर्ति ठप, पाइपलाइन भी है अधूरी

Ranchi: राजधानी रांची के कई इलाके गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही करोड़ों की योजनाओं के बावजूद इन इलाकों के लोगों को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. कहीं पाइपलाइन का काम अधूरा रह गया है, तो कहीं जलमीनार बंद पड़े हैं. इसका असर है कि लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

Ranchi: राजधानी रांची के कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार राजधानी में जलापूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. रांची के कई मोहल्लों और बस्तियों में पानी की कमी को दूर करने के लिये पाइपलाइन बिछायी जा रही है. बावजूद इसके हेहल, इटकी रोड और बजरा जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत महसूस करनी पड़ रही है. ऐसे में स्थानीय लोग संबंधित विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी आखिर लोगों को पानी के लिये तरसना क्यों पड़ रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कहीं पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, तो कहीं अधूरी

बताया गया कि इन इलाकों में पहले नियमित तौर पर जलापूर्ति की जाती थी. लेकिन कनेक्शन कट जाने के कारण उन्हें पानी की कमी हो रही है. इसी तरह पिस्का मोड़ की तरफ से जलापूर्ति के लिये जो पाइपलाइन डाली गयी थी, वो भी क्षतिग्रस्त है. बिजली सबस्टेशन के पास सड़क चौड़ीकरण के समय पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि पाइपलाइन के सड़क के बीच में आने के कारण उसे दोबारा नहीं जोड़ पा रहे हैं.

इधर, कटहल मोड़ की ओर से वैकल्पिक जलापूर्ति के लिए नयी पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया था. लेकिन जमीन अधिग्रहण होने के कारण पाइपलाइन का काम भी अधूरा रह गया, जो पिछले दो-तीन सालों से अधूरा ही है. इसका नतीजा है कि इस इलाके में दोनों ओर से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.

इसे भी पढ़ें डायन बिसाही का आरोप लगाकर कोरवा जनजाति के सात लोगों को पीटा, 17 पर केस दर्ज

जलमीनार भी है बंद

बताया गया कि गर्मी में जलापूर्ति करने के लिये आइटीआइ बस स्टैंड के सामने एक बड़ी से जलमीनार का निर्माण किया गया है. इसका उद्देश्य इन सभी इलाकों में पानी की कमी को पूरा करना था. लेकिन पिछले दो सालों से यह जलमीनार बंद है. इस जलमीनार का न कभी उद्घाटन हुआ, न कभी इससे पानी की आपूर्ति हुई.

इसे भी पढ़ें

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

डीजीपी मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फिर लिखा राज्य सरकार को पत्र, कहा- जवाब से नहीं हैं सहमत

सदर अस्पताल के इन चिकित्सकों और कर्मचारियों पर एक्शन के लिये तैयार एसीबी, विभाग से की शिकायत

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel