24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बिजली तार चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, 8.50 लाख रुपये के तार बरामद

चोरी में इस्तेमाल ऑटो, बिजली काटने के औजार व तीन मोबाइल जब्त किया गया

वरीय संवाददाता, रांची. इटकी थाना की पुलिस ने बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कोकर चुन्ना भट्ठा निवासी दीपक दास, लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जोंजरो का सुखदेव उरांव और दीपू महतो शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास और इनकी निशानदेही पर लगभग 8.50 लाख रुपये के तार, चोरी की घटना में प्रयुक्त ऑटो, बिजली तार काटने का औजार और तीन मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने दी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इटकी थाना क्षेत्र के ग्राम डोला में चोरों द्वारा बिजली तार की चोरी की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने वहां छापेमारी कर बिजली विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक ऑटो में लोड तार भी बरामद किया. आरोपियों से पूछताछ और इनकी निशानदेही पर लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र स्थित राजा कबाड़ी में छापेमारी कर एक बंडल तार, पुंदाग ओपी क्षेत्र के इडरी गली नंबर तीन स्थित संजय कुमार के शीतला इंटरप्राइजेज नामक कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर पांच बंडल तार बरामद किया गया. ग्रामीण एसपी के अनुसार तीनों आरोपियों ने बताया है कि गिरोह मुख्य रूप से रांची, गुमला, लोहरदगा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिजली तार की चोरी आदतन रूप से करते थे. इन लोगों ने पिछले कुछ महीनों में बेड़ो, नरकोपी, इटकी, मांडर, रातू तथा गुमला एवं लातेहार जिले में बिजली तार की चोरी की है. केस में छह अन्य आरोपियों का नाम सामने आया है. पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel