23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RanchiNews : देसी पिस्टल, चोरी के पिकअप वैन के साथ सरगना सहित तीन अपराधी गिरफ्तार

चार पहिया व दो पहिया वाहन चोरी करने के लिए रखते थे मास्टर की

रांची़ तुपुदाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना बलवंत सिंह (सिसई, गुमला निवासी), बलवंत सिंह (ओटीसी ग्राउंड, पिस्का मोड़ निवासी) तथा राहुल कुमार (न्यू पुलिस लाइन के समीप, गोंदा निवासी) नामक तीन अपराधियों काे गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की पिकअप वैन, एक देसी पिस्टल, एक गोली, एक स्कूटी, दो पहिया व चार पहिया चोरी करने के लिए बनाया गया मास्टर की बरामद किया है. ये लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं. इनलोगों ने तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया से डोरंडा निवासी सुब्रतो गुहा की पिकअप वैन चोरी की थी. इस संबंध में उन्होंने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि एक ही मास्टर की से वे लोग चार पहिया व दो पहिया दोनों खोल लेते थे. नंबर प्लेट चेंज कर अपने राज्य के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़ में बेचते हैं वाहन : सिटी एसपी ने बतया कि दो पहिया व पिकअप वैन सहित अन्य वाहन चोरी कर वे लोग उसका नंबर प्लेट बदल कर झारखंड के सुदूरवर्ती गांव, बिहार व छत्तीसगढ़ में औने-पौने दाम में बेच देते हैं. छत्तीसगढ़ के जसपुर में पिकअप वैन से माल के साथ सवारी भी ढोया जाता है. पिकअप वैन पर कोई ध्यान नहीं देता, इसलिए पिकअप वैन वहां आसानी से खप जाता है. गिरोह के लोगों पर चार केस है दर्ज : इस गिरोह ने कोतवाली थाना क्षेत्र से स्कूटी की चोरी की थी, जिसे बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा तुपुदाना ओपी में दो मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें पिकअप वैन की चोरी, हथियार बरामदगी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. ललगुटुवा में हथियार के बल पर बाइक लूट का केस नगड़ी थाना में दर्ज है. इन सभी कांडों में इस गिरोह के लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel