रांची. मनीटोला हिनू स्थित मां मनोकामना काली मंदिर में जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर बड़ा पूजा का आयोजन 25 से 27 मई तक किया गया है . ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने बताया कि मनोकामना काली पूजा मंदिर में आयोजित होनेवाली बड़ा पूजा के प्रति लोगों की अपार आस्था है. तीन दिवसीय बड़ा पूजा के प्रथम दिन शोभायात्रा निकाली जायेगी. मुख्य पूजा 26 को होगी, जो प्रात: तीन बजे से प्रारंभ हो जायेगी. पूजा-अर्चना के बाद मां के भक्तों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
जागरण व भजन संध्या का होगा आयोजन
वहीं 27 मई को मां काली को समर्पित जागरण व भजन संध्या का आयोजन किया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों की डोरंडा थाना प्रभारी के साथ बैठक हुई. जिसमें पूजा को सफल बनाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका कुमारी, मुख्य पुजारी रामेश्वर पासवान, अशोक सिंह, दिनेश सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू , दीपू सिन्हा, जयंत राय, बिमला, रानी जायसवाल, राजा पासवान, कृष्णा लोहारा, सुमित जायसवाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है