21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार समेत तीन घायल

बुढ़मू निवासी अनिल साहू (22) को स्मार्ट प्वाइंट के पास बाइक सवार ने शनिवार को धक्का मार दिया.

बुढ़मू.

बुढ़मू निवासी अनिल साहू (22) को स्मार्ट प्वाइंट के पास बाइक सवार ने शनिवार को धक्का मार दिया. जिससे श्री साहू घायल हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार उलातू महुआटांड़ निवासी तुलसी गंझू (23) व अजय महतो (19) एक ही मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे अनिल को धक्का मार दिये. जिससे बाइक सवार समेत अनिल घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

हादसे में स्कूटी सवार की मौत : बुढ़मू.

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के स्थित इटहे नदी के पास टेंपो और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार मनातू निवासी सुबोध उरांव की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुबोध स्कूटी से रथ मेला देखने के लिए रातू की ओर जा रहा था. इसी दौरान रातू की ओर से आ रहा टेंपो, स्कूटी से टकरा गया. सूचना मिलने पर ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. साथ ही स्कूटी और टेंपो को जब्त कर लिया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel