रातू.
रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक पर पुलिस ने अवैध बालू लेकर आ रहे तीन हाइवा को जब्त की है. तीनों वाहनों के चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात रातू पुलिस के गश्त दल को बुढ़मू के छापर नदी से अवैध बालू लदे कुछ वाहनों के आने की सूचना मिली. पुलिस ने देखा कि कई हाइवा बुढ़मू की ओर से आ रहे हैं. सभी हाइवा में तिरपाल लगा है. रातू पुलिस ने तीनों हाइवा जेएच 02 बीडी 3120, जेएच 07 एम 7784 एवं जेएच 01 इएफ 2072 को जैसे ही रोका, सभी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. हाइवा के मालिकों का पता नहीं चल पाया है. रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि इनमें से एक हाइवा को रांची के रॉकी साहू नामक व्यक्ति भाड़े में लेकर चलाता है. जब्त तीनों हाइवा पर रातू सीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है