22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : 15 को पूरे राज्य में मेघ गर्जन, अोलावृष्टि व बारिश

मौसम विभाग ने अॉरेंज अलर्ट जारी किया

रांची. मौसम विभाग ने झारखंड में 15 अप्रैल को एक बार फिर तेज हवा के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान वज्रपात व अोलावृष्टि भी हो सकती है. इसे देखते हुए 15 अप्रैल को पूरे राज्य में अॉरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में यह उथल-पुथल साइक्लोनिक सर्कुलेशन के मध्यप्रदेश, अोड़िशा, बंगाल, झारखंड होते हुए बांग्लादेश की तरफ बढ़ने के कारण हो रही है. मौसम विभाग ने 13 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला को छोड़ कर अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में मेघ गर्जन व हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार की देर रात संताल परगना सहित पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू व खूंटी के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. इधर, एक बार फिर तापमान में वृद्धि होने से गरमी का अहसास होने लगा है. राज्य में सबसे अधिक तापमान बोकारो का रहा. 12 अप्रैल को बोकारो का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस तथा पिछले 24 घंटे में 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान शनिवार को 35 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम तथा 24 घंटे में 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक वर्षा पूर्वी सिंहभूम स्थित बोराम में हुई. यहां 12 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया. जबकि राजधानी रांची में तीन मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची में एक मार्च से अब तक कुल 63.5 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि जमशेदपुर में 82.9 मिमी बारिश हुई है. मेदिनीनगर में 44.9 मिमी, बोकारो में 59.4 मिमी तथा चाईबासा में 82.9 मिमी बारिश हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel