25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tiger Havoc in Ranchi: रांची के मरदु गांव में किसान के घर में घुसा बाघ, तो लोगों ने क्या किया, जानकर रह जायेंगे दंग

Tiger Havoc in Ranchi: अधिकारी ने बताया कि बाघ बुधवार को किसान के घर में घुसा. उन्होंने बताया कि घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 65 किलोमीटर दूर मुरी पुलिस चौकी के अधिकार क्षेत्र में सिल्ली प्रखंड के मरदु गांव में हुई. रांची के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) श्रीकांत वर्मा ने बताया कि बाघ सुबह करीब 5 बजे पूरन चंद महतो के घर में घुस गया.

Tiger Havoc in Ranchi: झारखंड में एक किसान के घर में बाघ घुस गया. सुबह-सुबह जब बाघ घर में घुस रहा था, तो उस वक्त घर में कई लोग मौजूद थे. किसान और उसके परिवार के सदस्यों ने बाघ को घर के अंदर दाखिल होते देख लिया. इसके बाद किसानों ने जो किया, वह जानकर आप दंग रह जायेंगे. घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे की है.

रांची से 65 किलोमीटर दूर है मरदु गांव

किसानों ने बाघ के साथ क्या किया, यह बताने से पहले बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है. दरअसल, रांची से करीब 65 किलोमीटर दूर मरदु गांव में एक किसान के घर वयस्क बाघ घुस गया. इसकी वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी है. पलामू टाइगर रिजर्व से बचाव दल को बुलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

सुबह 5 बजे किसान के घर में घुसा रॉयल बंगाल टाइगर

अधिकारी ने बताया कि बाघ बुधवार को किसान के घर में घुसा. उन्होंने बताया कि घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 65 किलोमीटर दूर मुरी पुलिस चौकी के अधिकार क्षेत्र में सिल्ली प्रखंड के मरदु गांव में हुई. रांची के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) श्रीकांत वर्मा ने बताया कि बाघ सुबह करीब 5 बजे पूरन चंद महतो के घर में घुस गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जैसे ही बाघ घर में घुसा, किसानों ने गेट बंद कर दिया

वर्मा ने बताया कि जब उन्होंने बाघ को घर के एक कमरे में घुसते देखा, तो उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बाघ घर में घुसा, तो परिवार के कुछ सदस्य घर के अंदर थे, लेकिन वे सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे.

Tiger Havoc In Ranchi News
किसान के घर के बाहर खड़ी ग्रामीणों की भीड़. फोटो : प्रभात खबर

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशासन ने लगायी निषेधाज्ञा

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए महतो के घर के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. उन्होंने कहा, ‘हमें संदेह है कि बाघ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से आया है. यह गांव अंतरराज्यीय सीमा के बहुत करीब है और पुरुलिया जिले में एक बड़ा जंगल है.’

इसे भी पढ़ें

आज 25 जून 2025 को 14.2 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां जानें एक-एक जिले का रेट

Heavy Rain Alert: आज 25 जून को 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel