Tiger In Ranchi: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची जिले के नामकुम प्रखंड के रुडुंगकोचा और हुआंगहातू के बाद बाघ ने लाली पंचायत के हेसो बंडाहारा जंगल में तीन गायों को मार डाला. तीनों गायों के शव 500 मीटर के अंतराल में पड़े थे. रविवार की सुबह जंगल में गोबर चुनने गई महिलाओं ने गायों के शवों को देखा. इसके बाद अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना पंचायत में आग की तरह फैल गई. काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं जांच की. जानकारी मिलने पर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर हेसो पहुंचीं एवं ग्रामीणों से जानकारी लीं.
बुजुर्ग ने गायों के भागने और चिल्लाने की सुनी आवाज
बंडाहारा में रहने वाले लखिन दास मुंडा ने बताया कि देर रात दो से तीन बजे मवेशियों के जोर-जोर से चिल्लाने और भागने की आवाज आयी, परंतु अकेला एवं जंगली जानवरों के डर से बाहर नहीं निकले. सुबह होने पर हेसो, गरुड़पीढ़ी के लोगों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने सुबह जंगल में तीन मवेशियों को मृत पाया. तीनों के गले में दांत का और पीठ में नाखून के निशान थे. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बाघ या चीता ने ही गायों को मारा है.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे डॉक्टर और एक्सपर्ट
घटना की सूचना देने के बाद वनपाल, वन प्रहरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर डॉक्टर एवं एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया परंतु घंटों इंतजार के बाद भी वे नहीं पहुंचे. थक-हार कर शाम होने पर ग्रामीण गांव लौट गए. वन विभाग के लोगों ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता नहीं होने की वजह से संपर्क नहीं हो पाया. सोमवार की सुबह डॉक्टरों के साथ टीम आएगी. आरती कुजूर ने ग्रामीणों को रात एवं अहले सुबह जंगल ना जाने की सलाह दी. उन्होंने वन विभाग के वरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: RTI Workshop: झारखंड में 5 साल से सूचना आयुक्त नहीं, 25000 से अधिक वाद लंबित, CM और नेता प्रतिपक्ष को सौंपेंगे ज्ञापन