सावन के अंतिम रविवार पर 40 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
रांची. सावन की अंतिम सोमवारी आज है. पहाड़ी मंदिर समेत अन्य शिवालयों में जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में शिव भक्त उमड़ेंगे. मंदिर प्रबंधन की ओर से मंदिरों में भी विशेष तैयारी की गयी है. सुबह साढ़े तीन बजे सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. अरघा के माध्यम से भक्त बाबा का जलाभिषेक करेंगे. यह अरघा विश्वनाथ मंदिर से लेकर महाकाल मंदिर में लगा रहेगा. भक्तों की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए काफी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है.अंतिम रविवार काे लगी रही भक्तों की कतार
सावन के अंतिम रविवार को भी पहाड़ी बाबा के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. पहाड़ी मंदिर में 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. जलाभिषेक करने वालों में काफी संख्या में कांवरिये भी थे, जो स्वर्णरेखा नदी सहित राज्य के दूसरे जिले से जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे. अंतिम सोमवारी पर होने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए भी काफी संख्या में भक्त जल चढ़ाने के लिए रविवार को ही पहाड़ी मंदिर पहुंच गये थे. चुटिया स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में भी दिनभर कतार लगी रही. श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक भी कराया.आधी रात से ही लगने लगी श्रद्धालुओं की कतार
अंतिम सोमवारी पर पहाड़ी बाबा के जलाभिषेक के लिए रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी. पूरा पहाड़ी मंदिर रोड कांवरियों से पट गया. चुटिया से पहाड़ी मंदिर रोड तक हर तरफ कांवड़ियों की भीड़ थी. चारों तरफ बोल बम के नारे लग रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है