27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेतलसूद डैम में पर्यटकों के लिए बढ़ायी जायेगी सुविधा, बनेगा रिसोर्ट

सीएम ने पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास व खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया है. इससे संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा है.

रांची के गेतलसूद डैम के समीप रिसोर्ट बनेगा. साथ ही वहां पर्यटकों की सुविधा भी बढ़ायी जायेगी. इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के डीसी को रिसोर्ट के लिए भूमि चिह्नित कर डीपीआर बनवाने का निर्देश दिया है. सीएम ने पिछले दिनों डीसी रांची को वन क्षेत्रों में आनेवाले पर्यटन स्थलों के विकास का प्रस्ताव व प्राक्कलन संबंधित डीएफओ से प्राप्त कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

इसमें इको टूरिज्म के मानकों का ध्यान रखने की भी हिदायत दी गयी है. सीएम ने पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास व खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया है. इससे संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा है.

मांगा गया प्रस्ताव : डीसी रामगढ़ को रजरप्पा में पर्यटकों की सुविधा का आकलन करते हुए विकास कार्यों के संबंध में प्रस्ताव मांगा है. डीसी चतरा से इटखोरी व कौलेश्वरी में पर्यटकों की सुविधा व पश्चिमी सिंहभूम डीसी से सारंडा, थलकोबाद व किरीबुरू में इको टूरिज्म विकास के लिए प्रस्ताव मांगा गया है़ गुमला डीसी को डुमरी स्थित सिरा-सीता धाम पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण, आंजनधाम, नवरत्नगढ़ और टांगीनाथ पर्यटकीय विकास परियोजनाओं का कार्यान्वयन जल्द कराने का निर्देश दिया गया

प्रखंडों में खेल स्टेडियम का निर्माण होगा :

सीएम ने सभी डीसी को वैसे प्रखंड, जहां पूर्व से स्टेडियम स्वीकृत नहीं हैं, वहां स्टेडियम के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है. चयनित स्थल स्कूल या कॉलेज के नजदीक हो.

इनके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीण स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश खेल विभाग को दिया है. इसमें पलामू के जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर स्टेडियम पुनर्स्थापना, गोड्डा के पोड़ैयाहाट में इंडोर स्टेडियम निर्माण, मसलिया प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, दुमका स्थित ए टीम ग्राउंड में स्टेडियम निर्माण, डुमरिया में स्टेडियम निर्माण, चाकुलिया के माइदाबांध, जमशेदपुर के सरजामदा और पटमदा के लावा में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण, साहिबगंज में सिदो-कान्हू स्टेडियम का गैलरी विस्तार तथा राजमहल में आउटडोर स्टेडियम निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करने करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel