रांची. पंडरा बाजार में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे पंडरा बाजार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंडरा बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक भी की. मौके पर सिटी एसपी ने ओपी प्रभारी को चेतावनी दी कि यदि पंडरा बाजार में चोरी या शांति व्यवस्था में कोई लापरवाही हुई, तो कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिये. सिटी एसपी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों में सीसीटीवी लगायें. यदि पहले से सीसीटीवी लगे हैं, तो उनकी संख्या बढ़ायें, ताकि संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सके.
किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी
रांची चेंबर के सदस्यों ने सिटी एसपी को अपनी परेशानियां बतायीं. उन्होंने कहा कि आये दिन हो रही चोरी के कारण व्यापारी परेशान हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. चोरी की घटनाओं की सूचना ओपी प्रभारी को दी गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. चोरी में शामिल किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. रांची चेंबर के अध्यक्ष संजय माहुरी ने कहा कि पंडरा बाजार परिसर में जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा कि पंडरा बाजार की चहारदीवारी टूटी हुई है और उसे बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब व्यापारी दुकान बंद करके चले जाते हैं, तो उसके बाद कई लोग परिसर में घूमते रहते हैं जिनका बाजार से कोई वास्ता नहीं होता. मौके पर चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष अभय भदानी, संयुक्त सचिव गणेश अग्रवाल, उदय चौधरी, संतोष सिंह सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है