Train Cancelled: चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैक मरम्मत और मेंटेनेंस कार्य होने के कारण अगले कुछ दिनों तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसे लेकर रेलवे ने 20 मई से 28 जून के बीच 12 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी, हावड़ा-बरबिल जनशताब्दी, टाटा-इतवारी और टाटा-बिलासपुर जैसी कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा दो एक्सप्रेस ट्रेनों को उक्त अवधि में शॉर्ट टर्मिनेशन कर चलाया जायेगा.
हर बुधवार लिया जायेगा मेगा ब्लॉक
जानकारी के अनुसार, रेलवे ने बताया कि 20 मई से 28 जून के बीच गम्हरिया सीनी अप रेल लाइन में हर सप्ताह के बुधवार को करीब 5:30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. मेगा ब्लॉक के दौरान रेल प्रशासन द्वारा टीआर मशीन से रेल लाइन को ठीक करने का कार्य किया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
बता दें कि 20, 27 मई और 03, 10, 17 एवं 24 जून को ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस; 22, 29 मई और 05, 12, 19 एवं 26 जून को ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रे; 21, 24, 28 एवं 31 मई और 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, एवं 28 जून को ट्रेन नंबर 18109 / 18110 टाटा – इतवारी – टाटा एक्सप्रेस और 21, 24, 28 एवं 31 मई और 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, एवं 28 जून को ट्रेन नंबर 12021 / 12022 हावडा – बड़बील – हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. इसके अलावा 21, 24, 28 एवं 31 मई और 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून को ट्रेन नंबर 68003 / 68044 टाटा – गुवा – टाटा मेमू; 21, 24, 28 एवं 31 मई और 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून को ट्रेन नंबर 68043 / 68044 टाटा – राउरेला – टाटा मेमू; 21 मई और 04, 11, 18 और 25 जून को ट्रेन नंबर 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस और 22 मई और 05, 12, 19 और 26 जून को ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है.
इसे भी पढ़ें
TAC Meeting: 21 मई को होने वाली टीएसी बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, आदिवासी हितों पर उठाये सवाल
शॉर्ट टर्मिनेशन पर चलेंगी 2 ट्रेनें
इस दौरान दो एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन पर चलाया जायेगा. इनमें ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा. जबकि ट्रेन नंबर 22862 कांटाबांजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
चक्रधरपुर रेल मंडल में मरम्मत कार्य होने की वजह से 4 ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. इनमें 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का रूट बदलकर वाया कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, इब होते हुए ऋषिकेश तक किया गया है. ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस के मार्ग को बदलकर वाया इब, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी, कटक होते हुए पुरी किया गया है. इसी तरह ट्रेन नंबर 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्ति मार्ग वाया कांड्रा, सिनी स्टेशन होते हुए दुर्ग तक चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग वाया सीनी कांड्रा होते हुए आरा तक परिचालन होगा.
इसे भी पढ़ें
Murder in Palamu: शादी के कुछ ही महीनों बाद महिला की गोली मारकर हत्या, पति फरार, जांच में जुटी पुलिस