26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आद्रा मंडल में विकास कार्य के कारण इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव

Train News: आद्रा मंडल में विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है. इस वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसमें खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस और टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस शामिल हैं. ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग और विलंब से चलाया जायेगा. इसकी जानकारी रेलवे की ओर से दी गयी है.

Train News: अगर आप ट्रेन में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य होने के कारण ब्लॉक लिया गया है. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेगा. इस संबंध में रेलवे की ओर से मिली जानकारी मिली है कि 23, 26 और 27 जून को खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (18035) अपने निर्धारित प्रस्थान समय की जगह दो घंटे देर से खड़गपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी.

24 जून को बदले हुए रास्ते से चलेगी टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस

इसी तरह 24, 25, 28 और 29 जून को हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) अपने निर्धारित प्रस्थान समय की जगह दो 8 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी. वहीं, 24 जून को टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601) अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के बदले परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चक्रधरपुर मंडल में भी कई ट्रेनें रद्द

इधर, चक्रधरपुर मंडल में भी विकास कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों के आवागमन में बदलाव किया गया है. यह बदलाव दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर मंडल के सलगा झरी वेस्ट केबिन पर विकास कार्य के मद्देनजर किया गया है. इसके तहत कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. इसकी जानकारी धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी है. इस दौरान झाड़ग्राम – धनबाद- झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस 23 जून को नहीं चलेगी और बरकाकाना-टाटा-बरकाकाना मेमू का परिचालन भी 23 जून तक रद्द रहेगा.

इसे भी पढ़ें 

रांची से टाटानगर की दूरी जल्द ही होगी कम, 140 करोड़ से होगा सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन का निर्माण

छह जुलाई को घुरती रथ और मुहर्रम, पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के लिए दिये दिशा-निर्देश

जमीन विवाद में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत की नींद सुलाया, साबल से मारकर की हत्या

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel