रांची (वरीय संवाददाता). सहकारिता विभाग ने रांची जिले के लापुंग प्रखंड एवं खूंटी जिला के मुरूहू प्रखंड के 125 किसानों को पांच दिनों तक लाह की वैज्ञानिक खेती का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता विभाग के खूंटी में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में हुआ.
किसानों को लाह की खेती के लिए आवश्यक टूल किट्स एवं कीटनाशक का भी वितरण किया गया. आने वाले सीजन में प्रति किसान को पांच किलोग्राम लाह बीहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. प्रशिक्षण में किसानों को लाह कीट परिचय एवं जीवन चक्र, लाह पोषक वृक्ष का परिचय एवं बागान लगाने की तकनीक बतायी गयी. किासनों को नामकुम स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कृषि द्वितीयक संस्थान का भ्रमण कराया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम सिद्धकोफेड की देखरेख में किया गया. समापन के मौके पर सिद्धकोफेड के सचिव राकेश कुमार सिंह, ऋषि राज चटर्जी, लाह अनुसंधान संस्थान के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डीके सिंह, सलाहकार बालाजी मिश्र भी मौजूद रहे.गांवों में किसानों को दिया गया बीज का प्रशिक्षण
रांची. दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोरहाबादी में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत राजधानी के कई गावों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वैज्ञानिकों की टीम ने सारजमडीह, बंधुयाडीह, मातकम डीह, भोगना बेड़ा, बूढ़ा कोचा, तिरला कोचा, कुतुर लोबा, पुट्टा दाग एवं सुरसू में जाकर किसानों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. टीम में डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ भरत महतो, डॉ नेहा राजन, डॉ रविंद्र कुमार सिंह व डॉ विशाखा सिंह शामिल थे. किसानों को डीएसआर विधि से धान की खेती, दलहन-तेलहन उत्पादन व खरीफ फसलों में बीजोपचार की जानकारी दी गयी. इसमें संबंधित ग्राम पंचायतों के मुखिया, बीटीएम, बीएओ, कृषक मित्र समेत 900 किसानों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है