ओरमांझी. आरटीसी इंटर काॅलेज दरदाग में 14 से 18 वर्ष के किशोरियों को ग्रीन स्कील से जोड़ कर उन्हें हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से एक पखवारे के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विवेकानंद सभागार में जर्मन काॅरपोरेशन के सौजन्य से जीआइजेड संस्था के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों पर काम कर न सिर्फ किशोरियां रोजगार पा सकती हैं, बल्कि राष्ट्र के आर्थिक प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. जीआइजेड संस्था के मनमोहन सिंह चौहान ने प्रशिक्षण के विषयवस्तु पर प्रकाश डाला. मौके पर काॅलेज के सचिव डाॅ पारस नाथ महतो, प्राचार्य ब्रज भूषण नीरज डाॅ भीम महतो, पीसी मित्रा, राजीव दास गुप्ता, प्रो शैलेन्द्र मिश्र, अब्दुल जब्बार अंसारी ने विचार साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है