मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज सबस्टेशन अंतर्गत मायापुर सरनाटोली में 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले चार दिनों पहले जल गया. जिसके कारण एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र अंधेरे में है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है. लेकिन नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की ओर किसी का ध्यान नहीं है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से ट्रांसफॉर्मर जल गया है. सरना टोली के ग्रामीणों ने बताया कि एक ही ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति की जाती है. पिछले चार दिनों से बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को समस्या से अवगत कराया है. श्री सेठ ने विभाग के जीएम सहित बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात कर तत्काल ट्रांसफॉर्मर लगवाने का आश्वासन भी दिया है.फ़ोटो 1 – जला ट्रांसफॉर्मर के साथ ग्रामीण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है