25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : दीपक बिरुआ

समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को दी चेतावनी. कहा : चार माह में राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा किया जाना अनिवार्य है. चिरकुंडा की तरह अन्य जिलों में भी चेकपोस्ट चालू किया जाये.

रांची. परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि राजस्व संग्रहण के लिए वार्षिक लक्ष्य को चार माह में पूरा करना अनिवार्य है. इस जिम्मेदारी को संबंधित पदाधिकारी समझें. लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने शनिवार को परिवहन विभाग के राजस्व संग्रहण व कार्यों की समीक्षा के दौरान उक्त बातें कही.

लंबित कार्यों का जल्द निष्पादन करें

समीक्षा के क्रम में मंत्री ने टैक्स, परमिट व वाहनों के रजिस्ट्रेशन की काफी कमी पायी. इसको लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रकार के लंबित कार्यों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को वाहनों के भौतिक निरीक्षण का भी निर्देश दिया. वहीं, चिरकुंडा, धनबाद में चल रहे चेकपोस्ट की तरह अन्य जिलों में भी चेकपोस्ट चालू किये जाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि लर्निंग व ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत कराये जाने में आमजनों को अनावश्यक परेशानी न हो, पदाधिकारी इसका ध्यान रखें. अफसर प्रत्येक दिन आम जनता से मुलाकात करें व उनकी परेशानियों का यथाशीघ्र समाधान करें. बैठक में विभाग के सचिव कृपानंद झा, संयुक्त सचिव संगीता लाल, संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीण कुमार, उपसचिव मनोज कुमार, अवर सचिव इरशाद आलम, राजकिशोर कुमार व सभी जिला परिवहन प्राधिकार सह सचिव व सभी जिला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित थे.

वाहन दुर्घटना में कमी लाने के लिए चलायें सघन अभियान

मंत्री ने नये वर्ष के आगमन व ठंड बढ़ने के कारण घने कोहरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया जाये. उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक यातायात नियमों के पालन से ही संभव है. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई किये जाने के लिए विभिन्न तरह के कैमरे राज्यभर में लगाये जायें. मंत्री ने ग्राम गाड़ी योजना के तहत चलने वाले वाहनों का भौतिक निरीक्षण कर यात्रियों की आवाजाही में सुविधा की जांच करने को गुड प्रैक्टिस में लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्राम गाड़ी योजना में वाहनों के लक्ष्य की प्राप्ति शत-प्रतिशत किया जाये. मंत्री ने हिट एंड रन से संबंधित आवेदनों का निष्पादन सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित समय-सीमा में किये जाने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel