रांची. डीएसपीएमयू में शिक्षकों की बहाली व नियमित कक्षाओं के संचालन को लेकर सोमवार को आदिवासी छात्र संघ ने पूरे विवि को बंद कराया, जिससे पठन-पाठन कार्य बाधित रहा. संघ के सारे सदस्यों ने बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए कक्षाओं को बंद कराया. सदस्य शिक्षकों की बहाली करो और कॉलेजों को दुरुस्त करो के नारे लगा रहे थे. आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों ने मांगों को लेक कुलसचिव को मांग पत्र भी सौंपा. मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि विवि में कई समस्याएं हैं, जिस पर विवि प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. लगातार आश्वासन दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
मांगें पूरी नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी
संघ ने विवि प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में विवि प्रशासन मांगों पर ध्यान नहीं देता है, तो विवि में तालाबंदी की जायेगी. कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि पिछले एक सप्ताह में जो भी कमियां रह गयी हैं, उन्हें दुरुस्त किया जायेगा. कुलसचिव ने बताया कि वित्त पदाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है. मौके पर आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष अमृत मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष दया बहुरा, उपाध्यक्ष सुनील सोरेन, वसीम अंसारी, डीएसपीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष बादल भोक्ता, सुभाष मुंडा, राकेश रोशन, रंजन महतो और अन्य आदिवासी छात्र संघ के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है