24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गुरविंदर सिंह सेठी को श्रद्धांजलि दी गयी

श्रीकृष्ण सिंह पार्क डोरंडा में श्रद्धांजलि समारोह

रांची. स्व गुरविंदर सिंह सेठी की याद में शनिवार को श्रीकृष्ण सिंह पार्क डोरंडा में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन उनके दोस्तों व परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया. जिसमें सिख संगत समुदाय एवं अन्य समुदायों के लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मालूम हो कि पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष रहे गुरविंदर सिंह सेठी का निधन हो गया था. श्रद्धांजलि समारोह में सतीश, धर्मेंद्र कुमार राय, भाजपा नेता दलवीर सिंह और सेठी परिवार के सदस्य उपस्थित थे. सभी ने उनके जीवन पर चर्चा की. उनके द्वारा किये गये अनेकों सराहनीय कार्य को याद किया.

आम बजट में अधिवक्ता कल्याण के लिए भी राशि का हो आवंटन

रांची. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को ई-मेल भेज कर केंद्रीय आम बजट में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए राशि का प्रावधान करने की मांग की है. काउंसिल की ओर से उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि झारखंड में अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए आम बजट में निधि आवंटन का प्रावधान किया जाये. झारखंड में आज भी कई जिले व अनुमंडल ऐसे हैं, जहां अधिवक्ताओं के न तो बैठने की बेहतर व्यवस्था है और न ही बेहतर आधारभूत संरचना ही उपलब्ध है. श्री शुक्ल ने कहा कि भारत सरकार पूरे देश में न्यायालयों के आधुनिकीकरण की दिशा में तेजी से प्रयास कर रही है. झारखंड में भी इस दिशा मे प्रयास की आवश्यकता है, ताकि आजादी के अमृतकाल में झारखंड में भी सभी जिला, अनुमंडल में बार भवन, कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो, जहां महिला अधिवक्ताओं के लिए कॉमन रूम, वाश रूम के साथ समृद्धिशाली पुस्तकालय हो. युवा अधिवक्ताओं के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण भवन हो. उन्होंने युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने के संबंध में भी कदम उठाने की जरूरत बतायी. उपाध्यक्ष श्री शुक्ल ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि झारखंड हाइकोर्ट में न्यायधीशों की कमी है, जिसे दूर करने की दिशा मे कदम बढ़ाया जाना चाहिए.

टाटा स्टील कपिलाश हाफ मैराथन में दौड़े डॉ अबसार

रांची. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु संकाय में कार्यरत डॉ अबसार अहमद शनिवार को ओड़िशा के ढेकनाल में आयोजित हाफ मैराथन में दौड़े. वह पशुपालन महाविद्यालय में सांख्यिकी के सहायक प्रोफेसर हैं. इस दौड़ का आयोजन टाटा स्टील ने किया था. कपिलाश हाफ मैराथन-2025 के नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता में पांच हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया. डॉ अबसार ने इस दौड़ को एक घंटे 51 मिनट 50 सेकेंड में पूरा किया. इसका उदघाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel