Accident in Ranchi: राजधानी रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के पहले कॉलेज मोड़ के पास रविवार रात सरसों तेल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा टाटा-रांची रोड (एनएच 33) पर टोल प्लाजा से एक किमी पहले हुआ. जानकारी के अनुसार, ट्रक में हाथी ब्रांड सरसों तेल की पेटियां भरी हुई थीं. ट्रक पलटने से तेल के पैकेट सड़क पर गिर गये.
तेल लूटकर भागने लगे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि ट्रक टाटा से रांची की ओर जा रहा था, तभी हादसा हुआ. इस दुर्घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. सभी लोग सड़क पर गिरे तेल के पैकेट लेकर भागने लगे. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही बुंडू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्यों हुआ हादसा
सड़क हादसे को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि बारिश के वजह से बने गड्ढों के कारण ट्रक पलट गया. लेकिन अब तक कुछ स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर सड़क से हटा दिया है. ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.
इसे भी पढ़ें
सावधान ! रांची में साइबर अपराधियों का गिरोह एक्टिव, एटीएम फ्रॉड के जरिये लोगों को बना रहा शिकार
Jharkhand News: झारखंड में मुहर्रम जुलूस के दौरान कई जगहों पर बवाल, जमकर चले पत्थर, तलवार से हमला
Birsa Zoological Garden: बिरसा जैविक उद्यान में आया क्यूट मेहमान, जू में चहलकदमी कर रहा नन्हा हिप्पो