Turtle Story Documentary : रांची के फिल्मकार अनुज कुमार की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘टर्टल स्टोरी’ को मालदा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड मिला. टर्टल स्टोरी में कछुओं को बचाने के लिए संदेश दिया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री को अब तक कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड मिल चुका है. यह डॉक्यूमेंट्री विश्व के150 फिल्म फेस्टिवल में ट्रैवल कर रही है.
इन फिल्म फेस्टिवल में ‘टर्टल स्टोरी’ की हुई सराहना
- ‘टर्टल स्टोरी’ का बुल्गारिया फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए चयन हुआ है.
- कोला लामपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘टर्टल स्टोरी’ का स्पेशल सेलेक्शन हुआ था.
- न्यूयम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बोस्निया और हर्जेगोवनिया में ‘टर्टल स्टोरी’ को स्पेशल जूरी मेंशन मिला था.
- म्यांमार एंड बर्मा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘टर्टल स्टोरी’ को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिला है.
- मुंबई के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ टूरिज्म एंड कल्चर में ‘टर्टल स्टोरी’ का ऑफिसियल सलेक्शन हुआ.
- प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल टैगोर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी ‘टर्टल स्टोरी’ को अवॉर्ड मिला है.
पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है ‘टर्टल स्टोरी’
अनुज कुमार फिल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े होने के साथ ही गोस्सनर कॉलेज में फैकल्टी मेंबर भी हैं. वे ‘टर्टल स्टोरी’ को प्रकृति के प्रति हमारा प्रेम पत्र मानते हैं. उन्होंने बताया कि यह फिल्म पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है. ‘टर्टल स्टोरी’ समुद्री कछुओं (ऑलिव रिड्ली) की कहानी है. जिसमें बताया गया है कि वे बीच और समुद्र के प्लास्टिक प्रदूषण के कारण पीड़ित होते हैं. इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दुनियाभर के लोगों को कछुओं को बचाने का संदेश दिया जा रहा है. फिल्मकार अनुज कुमार ने इस डॉक्यूमेंट्री की सफलता के लिए अपने परिवार, टीम टर्टल कहानी, नंदिनी सिन्हा, राजेश कुमार, आराधना आर दास, पवन प्रेमी, विकाश कुमार, महाराष्ट्र (वेलास) के गांववासियों और मानस को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Crime News: बोकारो में रिकवरी एजेंट को पकड़ने गयी CBI टीम पर हमला, 3 अधिकारी घायल
PDS केंद्र पर नहीं हो पा रहा है E-KYC तो घर बैठें करें ये काम, मिनटों में हो जाएगा पूरा