प्रतिनिधि, बुढ़मू.
ठाकुरगांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के हेसलपीरी निवासी कुशेंद्र मुंडा और कांके थाना क्षेत्र के चेड़ी-मनातू निवासी छोटेलाल पहान उर्फ करण पाहन को एक देसी पिस्तौल, मैगजीन, स्कूटी व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने मंगलवार को प्रेस कांंफ्रेंस में दी. श्री पुष्कर ने बताया कि पुलिस को दो व्यक्तियों द्वारा अवैध हथियार की बिक्री करने के लिए रांची से ग्राम उरूगुटू होते हुए पतरातू की ओर जाने की सूचना मिली. सूचना के बाद डीएसपी खलारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पतरातू गांव के समीप ताहिर अंसारी के ईंट भट्ठा के पास एक स्कूटी में सवार दो संदिग्धों को आते दिखे. दोनों पुलिस को देखते ही भागने लगे, तब पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्तौल, मैगजीन व एक मोबाइल बरामद किया गया. टीम में ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार, दारोगा दिलीप कुमार, जमादार सुरेश दास, हवलदार दमियानुस टोप्पो और आरक्षी अशोक कुमार शामिल थे. मामले में ठाकुरगांव थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है