वरीय संवाददाता, रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीदने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जानेवालों में अशफाक अंसारी (29 वर्ष) और खालिद रजा (23 वर्ष) शामिल हैं. अशफाक कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला का रहनेवाला है. जबकि खालिद रजा नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी रोड नंबर-13 का निवासी है. पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से कुल 14.11 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी रविवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अजीत कुमार ने दी. इन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. खालिद रजा के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले में टाटीसिलवे, अनगड़ा, सदर और नामकुम थाना में कुल चार केस दर्ज हैं. जबकि अशफाक अंसारी के खिलाफ डकैती और आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले में लोअर बाजार, ओरमांझी थाना में चार केस दर्ज हैं. इधर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया है कि वे सासाराम में रहने वाले सोनू के पास अक्सर जाते थे और वहीं से ब्राउन शुगर लाकर इसे बेचने के साथ खुद भी इसका सेवन करते हैं. दोनों आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सासाराम निवासी सोनू को भी केस में नामजद आरोपी बनाया गया है. खादगढ़ा बस स्टैंड में पुलिस ने दोनों को घेरकर पकड़ा : जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ स्थानीय लोग सासाराम से नशीला पदार्थ लाकर रांची में इसे महंगे दाम पर बेचते हैं. इस सूचना पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में लोअर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने पुलिस की टीम के साथ खादगढ़ा बस स्टैंड में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि दो युवक खादगढ़ा परिसर के पड़ाव संख्या-01 से निकलकर तेजी से पैदल निकास द्वार की ओर जा रहे हैं. पुलिस जब उनकी ओर लपकी, तो दाेनों युवक भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया. डीडी किट से जांच करने पर बरामद नशीले पदार्थ के ब्राउन शुगर होने की पुष्टि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है