रांची. चुटिया पुलिस ने फ्रेंचाइजी ऐड व नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कृष्णापुरी रोड नंबर-पांच (मूल रूप से बिहार के नालंदा के तेलगर निवासी ) निवासी संजय कुमार तथा उसके सहयोगी अनीस कुमार उर्फ राहुल कुमार (मोतिहारी, बिहार निवासी) शामिल हैं. इनके पास से कई मोबाइल, कई लैपटॉप, एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड, नौकरी के लिए लिये गये बायोडाटा सहित कई अन्य सामान बरामद किये गये हैं. ये लोग चुटिया के कृष्णापुरी स्थित घर व रोस्पा टावर स्थित कार्यालय से ठगी का ऑनलाइन धंधा चलाते थे. चुटिया पुलिस को सूचना मिली थी कि चुटिया के कृष्णापुरी रोड नंबर-5 में संजय कुमार के घर में साइबर ठगी का काम होता है. पुलिस उस घर पर नजर रखी हुई थी. 23 अप्रैल को गश्त कर रहे दारोगा बिफई भगत को जानकारी मिली कि संजय कुमार अपने घर आया हुआ है. उसी सूचना पर पुलिस ने संजय कुमार के घर में छापेमारी की. वहां संजय व उसका सहयोगी अनीस कुमार उर्फ राहुल मिल गये. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है