वरीय संवाददाता, रांची. सुखदेवनगर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अनिल गाड़ी (24 वर्ष) और आकाश मिर्धा (25 वर्ष) शामिल हैं. दोनों कांके थाना क्षेत्र के कोंगे जयपुर के रहनेवाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार गोली, एक मिसफायर गोली, दो फोन, 7,200 रुपये नकद और पल्सर बाइक बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. इन्होंने पुलिस को बताया कि कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को सूचना मिली थी कि एक आरोपी पहाड़ी मंदिर के पास हथियार और गोली खरीद-बिक्री करने के लिए आने वाला है. इस सूचना पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. वहां से दो लोगों को पकड़ा गया. इनके पास से हथियार मिले. इनमें से एक पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा था, लेकिन पिस्टल देसी है. दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने करीब तीन-चार वर्ष पूर्व शास्त्री चौक मधुकम निवासी आकाश कुमार वर्मा और गंगानगर मधुकम निवासी संदीप कुमार प्रसाद से हथियार खरीदा था. एसएसपी के अनुसार दोनों आरोपी कांके थाना क्षेत्र में जमीन के कारोबार से जुड़े हैं. इसलिए वे दोनों हथियार और 30 गोली की खरीद- बिक्री करने पहाड़ी मंदिर के पास पहुंचे थे. संभावना है कि दोनों आरोपी हथियार का इस्तेमाल जमीन कारोबार में लोगों को डराने-धमकाने में करते. आरोपियों से पूछताछ में हथियार सप्लायर के रूप में जिन अन्य लोगों का नाम सामने आया है, उन्हें भी केस में अभियुक्त बनाया गया है. हथियार सप्लायर की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है