Ranchi News: राजधानी रांची में 20 जुलाई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो बड़ी परीक्षाएं होने वाली हैं. इसके मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि परीक्षा वाले दिन कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी.
सुबह 7 बजे से निषेधाज्ञा लागू
20 जुलाई को रांची के विभिन्न परिखा केंद्रों पर झारखंड हाईकोर्ट के असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा और यूपीएससी सीएमएस परीक्षा आयोजित है. हाईकोर्ट परीक्षा सुबह 7:30 से दोपहर 3:30 बजे तक और यूपीएससी सीएमएस परीक्षा सुबह 6:30 से शाम 7 बजे तक होगी. इस दौरान आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इस दौरान कई चीजों पर पाबंदी रहेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
निषेधाज्ञा के दौरान इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
- चार या उससे अधिक लोगों के एक जगह इकठ्ठा होने की मनाही.
- लाठी-डंडा, हथियार, बम-बारूद जैसी चीजें लेकर चलना
- लाउडस्पीकर या माइक के इस्तेमाल पर पाबंदी.
- किसी तरह की सभा या प्रदर्शन पर रोक.
इसे भी पढ़ें
रांची वाले ध्यान दें! आज कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, झटपट निपटा लें काम