प्रतिनिधि, खूंटी़
खूंटी शहर के आजाद रोड निवासी दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में राजा मुराद के बेटे अब्दुल समद रजा (11) और सब्बन अंसारी के बेटे हमजा अंसारी (आठ) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में चार बच्चे खेलने निकले थे. इसी क्रम में सभी महादेव मंडा के समीप एक तालाब में नहाने चले गये. नहाने के क्रम में दो बच्चे डूब गये. दो बच्चों ने घर लौटकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. जब परिजन तालाब में पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने दोनों शवों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद कालीचरण मुंडा पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मृतक अब्दुल समद रजा रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था. जबकि हमजा अंसारी आइडियल नेशनल एकेडमी में तीसरी कक्षा में पढ़ रहा था. अब्दुल के पिता रजा मुराद सऊदी अरब में काम करते हैं. वहीं, हमजा अंसारी के पिता सब्बन अंसारी साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाकर घरेलू सामान बेचते हैं. बच्चों की मौत से मुहल्ले में मातम छा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है