22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : महिला पुलिस सम्मेलन का हुआ आगाज, डीजीपी ने कहा-अब हर थाने में होगी एक महिला अधिकारी

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस थाने में महिला पुलिस अधिकारी के रहने से किसी भी महिला को अपनी समस्या बताने में झिझक नहीं होगी. वह खुल कर अपनी बात रख पायेंगी.

राज्य सरकार महिला पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्प है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से ही जैप-1 डोरंडा के शौर्य सभागार में पहली बार दो दिवसीय राज्यस्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन में महिला पुलिसकर्मियों की सेवा, सम्मान व सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में तकनीकी सत्र भी हुआ, इसमें जो भी निष्कर्ष सामने आयेंगे, उन पर सरकार को काम करने में मदद मिलेगी. यह बात मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने कही. खियांग्ते महिला पुलिस सम्मेलन- 2024 के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे.

महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराध से पूरा समाज चिंतित

उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराध से पूरा समाज चिंतित है. ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों का दायित्व महत्वपूर्ण हो जाता है. महिलाओं के खिलाफ अपराध पर रोक लगाने के लिए महिला पुलिस की भूमिका पर विचार करने की जरूरत है. राज्य में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या अधिक से अधिक हो, इसे बढ़ाने पर इस पर विचार किया जा रहा है. राज्य में पूरी पुलिस बल का पांच प्रतिशत ही महिला पुलिस है.

महिला ट्रैफिकिंग को जड़ से समाप्त करना सरकार का उद्देश्य : वंदना

गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि राज्य में नक्सल समस्या एक-दो इलाकों को छोड़कर समाप्ति पर है. मादक पदार्थों के सेवन पर रोक के लिए राज्य सरकार की ओर से व्यापक अभियान चलाया गया था. इसके साथ ही राज्य में महिला ट्रैफिकिंग भी एक मुद्दा है. जिस पर राज्य सरकार का फोकस है. इसे जड़ से समाप्त करना राज्य सरकार का उद्देश्य है. महिला पुलिस की मदद से इस समस्या का निराकरण कर सकते हैं.

अब हर पुलिस थाने में होगी एक महिला पुलिस अधिकारी : डीजीपी

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अब हर पुलिस थाने में जल्दी ही एक महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती होगी. वहीं शहर के दो से तीन थानों में महिला थाना प्रभारी बनायी जायेंगी. इसकी तैयारी पुलिस विभाग कर रही है. जल्द ही सरकार के स्तर पर इस पर कोई निर्णय लिया जायेगा. एक मेमोरेंडम तैयार कर इस सम्मेलन की समाप्ति पर शनिवार को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में महिला पुलिस अधिकारी के रहने से किसी भी महिला को अपनी समस्या बताने में झिझक नहीं होगी. वह खुल कर अपनी बात रख पायेंगी. इस कदम से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा.

महिला अपराध पर रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति पर होगी चर्चा : एडीजी

एडीजी आधुनिकीकरण सह प्रशिक्षण सुमन गुप्ता ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि झारखंड में पहली बार महिला पुलिस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें महिला पुलिस की समस्याओं, कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा और सुविधा पर विचार-विमर्श किया जायेगा. सम्मेलन के तकनीकी सत्र में अनुभवों व चुनौतियों पर चर्चा की जायेगी. वहीं महिला अपराध की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीतियों पर भी चर्चा होगी.

कल्पना सोरेन मुर्मू ने जारी किया वीडियो संदेश

विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने दिया वीडियो मैसेजराज्यस्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन के पहले दिन विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने एक वीडियो मैसेज के माध्यम से महिला पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के कार्यों की सराहना की. साथ ही कहा कि एक महिला होने के नाते वह समझ सकती हैं कि महिला पुलिस के लिए कार्यस्थल पर काम करना एक चुनौती होती है. इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए भी सभी बखूबी अपना काम करती आ रही हैं. उन्होंने दो दिवसीय राज्यस्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन की सराहना की.

Also Read : Jharkhand Politics: BJP ने किया ऐलान, 24 अगस्त को राज्यभर के एसपी कार्यालय और थाने के सामने करेगी पुतला दहन

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel