प्रतिनिधि, पिपरवार.
बिलारी-कारो गांव के पास तीखी मोड़ पर शुक्रवार दोपहर दो बजे दो हाइवा डंपरों में टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल चालकों में बिलारी निवासी मोहन कुमार महतो (35) व हजारीबाग निवासी बालेश्वर महतो (34) को ग्रामीणों ने बचरा अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार दोनों चालकों की छाती में अंदरूनी चोटें आयी है. दोनों हाइवा डंपर आम्रपाली से पिपरवार तक कोयले की ढुलाई करते हैं. इधर, हादसे के बाद ग्रामीण एक बार फिर से आंदोलन के मूड में हैं. ग्रामीणों की शिकायत है कि नो इंट्री के नियम को ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां ठेंगा दिखा रही हैं. पिपरवार-टंडवा रोड पर चालकों की मनमानी फिर दिखने लगी है. हाइवा डंपर चालक आबादी वाले इलाकों से भी तेज गति से वाहन चलाने से बाज नहीं आते हैं. इसकी वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने नो इंट्री का सख्ती से अनुपालन नहीं करने पर फिर से इस रोड से बड़े वाहनों का आवागमन रोकने की चेतावनी दिये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है