रातू.
पुलिस ने थाना कांड संख्या 236/25 के दो नामजद और फरार दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें सुखदेव नगर के रुगड़ी गड़हा स्थित बीपीएल सरकारी क्वार्टर फ्लैट नंबर 11 ब्लॉक बी निवासी छोटे नायक का पुत्र निखिल नायक (21) व रौनक नायक (19) शामिल हैं. उन पर 26 जून की रात सिमलिया रिंग रोड स्थित धौनी फॉर्म हाउस के समीप एक निर्माणाधीन मकान से बिजली तार की चोरी करने का आरोप है. पुलिस एक अन्य आरोपी राजन कुमार पिता दिलीप प्रसाद पलामू के पाटन नवां मोहल्ला निवासी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसके पास से सिल्वर ब्लैक कलर की स्कूटी भी बरामद की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है