इटकी.
शंकरी प्लस-टू विद्यालय में शनिवार को नौवीं के दो छात्रों के बीच हुई मारपीट में राहुल कुजूर घायल हो गया. शिक्षकों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को छुड़ाया और राहुल को मरहम पट्टी कराकर घर भेज दिया. जानकारी के अनुसार विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. स्कूल खुलते ही छात्र-छात्राएं साफ-सफाई में जुटे थे और पौधरोपण की तैयारी चल रही थी. इसी बीच राहुल और मतलूब में किसी बात पर विवाद हो गया और दोनों के बीच मारपीट हो गयी. जिससे राहुल के सिर में चोट लग गयी. राहुल के घर पहुंचने के बाद उसके पक्ष में दर्जन भर लड़के स्कूल पहुंचे और मतलूब की पीटाई कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने दोनों छात्र, उनके अभिभावक और शिक्षकों को थाने बुलाया गया. जहां दोनों छात्रों को बांड लिखा कर सुलह करा दिया गया. प्राचार्या निलिमा कुजूर ने कहा कि विद्यार्थियों का आपस में मारपीट होना एक दुखद घटना है.बारिश से मजदूर का कच्चा घर क्षतिग्रस्त
बेड़ो.
प्रखंड के करांजी गांव में शनिवार काे भारी बारिश से सरोज मिंज पति सुकरा मिंज का कच्चे मकान का एक हिस्सा गिर गया. सरोज मिंज और उनके पति दैनिक मजदूरी कर अपने चार बच्चों का पालन-पोषण करते हैं. उनका कोई दूसरा मकान या जमीन नहीं है. मकान के क्षतिग्रस्त होने से बारिश के मौसम में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है