पिपरवार.
पिपरवार-टंडवा मार्ग पर कल्याणपुर गांव के निकट रविवार रात लगभग नौ बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पिपरवार पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बचरा अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया. घायल युवकों की पहचान आशीष बेहरा व पैजू महतो के रूप में की गयी. दोनों युवक पिपरवार में भाड़े का घर लेकर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के वीपीआर कंपनी में काम करते हैं. बताया जाता है कि वे बाइक से ड्यूटी जा रहे थे, इसी दौरान दुर्घटना हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है