वरीय संवाददाता, रांची. गर्दन पर चाकू का वार कर दो अज्ञात युवकों की हत्या कर शव धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिरिंग पुल के समीप रविवार की देर रात फेंक दिया गया. एक शव झाड़ी में और दूसरा गरसूल तालाब के पास से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस की जांच और सोमवार को रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद यह बात सामने आयी है कि युवकों की हत्या दो दिन पहले ही कर दी गयी थी. इसके बाद रविवार रात शव को बालसिरिंग पुल के समीप फेंका गया. दोनों शवों की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक के पॉकेट से कंडोम का पॉकेट बरामद होने की बात सामने आयी है. हालांकि युवकों के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है, जिससे उनकी शिनाख्त हो पाये. पुलिस ने शव बरामद स्थल के आसपास के गांवों में सोमवार को पड़ताल की. लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है. धुर्वा पुलिस ने दूसरे थाना को भी मृतकों की तसवीर भेजी है, ताकि कुछ जानकारी मिल सके. पुलिस को आशंका है कि दोनों युवकों की हत्या संभवत: प्रेम प्रसंग में की गयी होगी. जिस स्थान से शव बरामद हुआ है, वह सुनसान इलाका है. कम लोगों का उधर आना-जाना होता है. रविवार की रात ग्रामीण गरसुल तालाब के पास से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर शवों पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, धुर्वा थाना प्रभारी और तुपुदाना ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लिया. जांच में पता चला कि अपराधियों ने धारदार हथियार से दोनों युवकों की गर्दन में छेद कर आर-पार कर दिया है. जांच में यह भी पाया गया कि दोनों युवकों के शवों के पीठ में छीलने के निशान थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों युवकों के शवों को हत्या के बाद घसीटते हुए तालाब के पास और झाड़ी के पास फेंका गया होगा. एफएसएल व टेक्निकल टीम पहुंची घटनास्थल : घटना के बाद एफएसएल और टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंची थी. एफएसएल की टीम घटनास्थल के पास से कुछ चीजें जब्त कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी है. जबकि टेक्निकल सेल की टीम घटना के वक्त एक्टिव मोबाइल नंबर का पता लगा रही है. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं. दो अज्ञात युवकों की हत्या कहीं और कर शव को बालसिरिंग पुल के पास फेंका गया था, जिसे रविवार देर रात बरामद किया गया. चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या की गयी है. युवकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है. लगता है कि दो-तीन दिन पहले युवकों की हत्या कहीं और कर शव को बालसिरिंग में फेंका गया है. मृत युवकों के पहचान की कोशिश जारी है. अन्य चीजों की भी मदद ली जा रही है. -राजकुमार मेहता, सिटी एसपी, रांची
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है