21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UG Admission 2025: रांची के कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, कल से खुलेगा चांसलर पोर्टल, DSPMU में सबसे अधिक सीटें

UG Admission 2025: कल 21 मई से चांसलर पोर्टल खोला जायेगा, जिसके बाद विद्यार्थी विभिन्न कॉलेजों के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के अलग-अलग विषयों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. डीएसपीएमयू में स्नातक के लिए कुल 44 कोर्स मुहैया कराये जाते हैं, जिसमें कुल 4,555 सीटें हैं.

UG Admission 2025: राजधानी रांची के प्रमुख कॉलेजों में सत्र 2025 यूजी कोर्स में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. कल 21 मई से चांसलर पोर्टल खोला जायेगा, जिसके बाद विद्यार्थी विभिन्न कॉलेजों के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के अलग-अलग विषयों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. वोकेशनल विषयों के लिए कई कॉलेज अपने स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. मालूम हो संस्थानों में एनइपी के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. वहीं वोकेशनल कोर्स 3 वर्षीय हैं.

DSPMU में 4000 से अधिक सीट

डीएसपीएमयू में स्नातक के लिए कुल 44 कोर्स मुहैया कराये जाते हैं, जिसमें कुल 4,555 सीटें हैं. इसमें बीए में 24 विषय, बीएससी में 6 विषय, बी कॉम में 1 और वोकेशनल में 13 विषय शामिल हैं. गोस्सनर कॉलेज में स्नातक के लिए 3 हजार से अधिक सीटें हैं. एसएस मेमोरियल कॉलेज में यूजी की 2870 सीटों पर नामांकन होगा. वीमेंस कॉलेज में यूजी के लिए कुल 27 विषयों पर नामांकन होगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संत जेवियर्स कॉलेज में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यहां ऑनलाइन माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया होगी. यहां बीए, बीएससी, बीकॉम व वोकेशनल विषयों के लिए आवेदन कर सकेंगे. कॉलेज की ओर से नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार 30 विषयों के लिए नामांकन की प्रक्रिया होगी. जिसमें 3 हजार से ज्यादा सीटें हैं. वेबसाइट के माध्यम से नामांकन से संबंधित ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: झारखंड में इन दो जगहों पर बनेगा एस्ट्रो साइंस सेंटर, ग्रह, तारे और नक्षत्रों को करीब से जनेंगे बच्चे

Cannes 2025: रांची की ये एक्ट्रेस पहुंची कान्स, रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा, पिता हुए भावुक

झारखंड के 52 वर्षीय पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट के शिखर पर लहराया तिरंगा, 4 दिनों में पूरी की चढ़ाई

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel