NET Exam 2021 रांची : केंद्र के निर्देश पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर 2020 की यूजीसी नेट अौर जून 2021 की यूजीसी नेट को मर्ज कर दिया है. अब एक ही परीक्षा होगी, जिसका नाम यूजीसी नेट जून 2021 होगा. कोरोना महामारी के कारण दिसंबर 2020 की दो मई से आरंभ होनेवाली परीक्षा नहीं हो सकी थी. इसके बाद ही जून 2021 के लिए आवेदन भरे गये, लेकिन कोरोना के कारण समय पर यह परीक्षा भी नहीं हो सकी. इसके बाद ही शिड्यूल अप टू डेट रखने के उद्देश्य से ही दोनों परीक्षाओं को मर्ज कर एक ही परीक्षा ली जा रही है.
एनटीए की सीनियर डायरेक्टर डॉ साधना पराशर के अनुसार यूजीसी नेट जून 2021 का आयोजन छह से 11 अक्तूबर 2021 तक होगा. उम्मीदवार पांच सितंबर 2021 की रात 11.50 बजे तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, परीक्षा शुल्क छह सितंबर 2021 की रात 11.50 बजे तक जमा कर सकते हैं. परीक्षा के मद्देनजर एडमिड कार्ड डाउनलोड करने की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में सीबीटी के तहत होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक अौर द्वितीय पाली अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी.
एनटीए ने यूजीसी नेट के तहत जेआरएफ के लिए उम्र सीमा में छूट दी है. इसके तहत अब उम्मीदवार की आयु एक अक्तूबर 2021 तक 31 वर्ष होनी चाहिए. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि जेआरएफ के लिए उम्र सीमा में यह छूट सिर्फ इसी परीक्षा के लिए दी जा रही है. असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है. पांच सितंबर के आवेदन के बाद किसी प्रकार के संशोधन के लिए एनटीए ने सात सितंबर से 12 सितंबर 2021 तक का समय दिया है.
उम्मीदवार को किसी प्रकार की जानकारी के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 011- 40759000 या फिर ([email protected]) पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.