(अनदेखी)
जेसीबी से खुदायी में पैबर ब्लॉक और ढलाई पथ हो रहा बर्बाद
सीसीएल के करोड़ों रुपये का नुकसान
प्रतिनिधि, पिपरवार
जलापूर्ति योजना के तहत पिपरवार में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इसमें संवेदक की मनमानी से सीसीएल की परेशानी बढ़ गयी है. जेसीबी से खोदने के क्रम में सड़क किनारे बिछाये गये पैबर ब्लॉक पथ व ढलाई पथ को नष्ट कर दिया जा रहा है. इसे बनाने में सीसीएल ने करोड़ों रुपये खर्च किये हैं. इतना ही नहीं ट्रेंच खोदने की जल्दबाजी में आवासीय परिसरों की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है. इससे आवासीय कॉलोनियों में कई दिनों तक पानी की किल्लत हो जा रही है.जेसीबी इंटरनेट कनेक्टीविटी के लिए लगे ओएफसी को भी काट रहा है. इससे पिपरवार कोयलांचल में स्लो इंटरनेट की समस्या उत्पन्न हो गयी है. संवेदक की मनमानी का आलम यह है कि ट्रेंच खोदने के बाद सभी मिट्टी सड़क पर रख दी जाती है. इससे आमलोगों को धूल-गर्द से परेशानी बढ़ जाती है. संवेदक सड़क की सफाई करवाना भी जरूरी नहीं समझता. लेकिन, इस पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से डीएमएफटी फंड के तहत टंडवा प्रखंड में जलापूर्ति को लेकर पड़रिया गांव में वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण किया गया है. सभी गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना है. लेकिन सीसीएल के आवासीय परिसरों में पहले से ही पाइप लाइन का जाल बिछा हुआ है. इससे पाइप व ओएफसी केबल क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. इस संबंध में जीएम संजीव कुमार ने संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है