26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने रांची के इस सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया शिलान्यास

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांके के सुकरहुट्टू में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने का प्रयास किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसी का हक नहीं मारती.

रांची: केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कांके के सुकरहुट्टू में प्रस्तावित 200 बेड के सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया. इसका निर्माण दो साल के अंदर करने की योजना है. जून से काम शुरू हो जाएगा. यहीं आवासीय परिसर भी बनाया जाएगा. इस पर सीसीएल करीब 300 करोड़ रुपए खर्च करेगी. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ बात हुई है. चुनाव पूर्व 1.36 लाख करोड़ रुपए बकाया का मामला लाया गया है. राज्य सरकार के साथ इस मुद्दे पर बात हुई है. राज्य और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बात करेगी. केंद्र सरकार किसी का हक नहीं मारती है. किसी राज्य के साथ पक्षपात नहीं होता है. प्रधानमंत्री सभी राज्यों के हितों का ख्याल रखते हैं. ऐसा ही झारखंड के साथ भी होगा. झारखंड के मुख्यमंत्री ने जिन मुद्दों को उठाया है, उस पर गंभीरता से विचार होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने का प्रयास किया जाएगा.

झारखंड के लोगों को केंद्र सरकार का उपहार-संजय सेठ


मौके पर केंद्र सरकार में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के लोगों को एक अच्छा उपहार दिया है. प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहते हैं. वह चाहते हैं कि गरीबों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले. मौके पर राज्यसभा सदस्य आदित्य प्रसाद साहु, महुआ माजी, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त, अतिरिक्त सचिव कोयला विस्मिता तेज, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, सीएमडी सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी सीएमपीडीआई मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

कोयलाकर्मियों, प्रभावितों के साथ ही आम जनों का भी इलाज होगा


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में कोयलाकर्मी, परियोजना प्रभावितों के साथ-साथ आमलोगों का भी इलाज होगा. इसका संचालन जिस संस्था को दिया गया है, उसका स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है. अस्पताल जनता की सेवा के लिए होगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन बोले, धनबाद की ये झील जल्द बनेगी आकर्षक पर्यटन स्थल, झारखंड को टूरिज्म हब बनाने का निर्देश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel