रांची. केंद्रीय गृह सचिव आठ अप्रैल को झारखंड के दौरे पर आ सकते हैं.वह झारखंड आने के बाद रांची में अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान मादक पदार्थों के दुरुपयोग, इसके अवैध व्यापार रोकने के लिए किये गये विशेष कार्य या पहल और जागरूकता अभियान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. केंद्रीय गृह सचिव के आगमन की सूचना मिलने के बाद गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए गृह विभाग की ओर से सभी जिलों के डीसी और एसपी को पत्र लिखा गया है.
जिलास्तर पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी
पत्र में बताया गया है कि जिला स्तर पर मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को लेकर की गयी कार्रवाई पर परिचर्चा की जायेगी. इसके लिए जिला स्तर पर एक जनवरी 2024 से लेकर अभी तक की गयी कार्रवाई के संबंध में गृह विभाग ने रिपोर्ट मांगी है. पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2024- 25 में पुलिस ने बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को नष्ट करने की कार्रवाई की. 2025 में फरवरी माह तक करीब 20 हजार एकड़ में अफीम की फसल नष्ट की गयी.लेकिन पिछले चार वर्षों के दौरान की गयी खेती और इसके नष्ट करने के आंकड़ों से स्पष्ट है कि राज्य के आठ जिलों में अफीम की खेती का क्षेत्रफल कार्रवाई होने के बाद भी बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है