23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: यूनियन ही मजदूरों की ताकत, इसे मजबूत करें : हेमंत

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के आठवें केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन शनिवार को सीएमपीडीआइ के रवींद्र भवन में किया गया.

रांची. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के आठवें केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन शनिवार को सीएमपीडीआइ के रवींद्र भवन में किया गया. इसमें सांसद शिबू सोरेन को फिर से यूनियन का अध्यक्ष चुना गया. यूनियन के सम्मेलन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूनियन ही मजदूरों की ताकत है. इसको मजबूत करें. मजदूरों की आवाज बनें.

हक-अधिकार दिलाने के लिए काम करते रहेंगे

उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा हमेशा से श्रमिकों, गरीबों व वंचितों के अधिकारों की लड़ाई में उनके साथ खड़ा रहा है. हम आदिवासियों-मूलवासियों, श्रमिकों और विस्थापितों को उनका हक-अधिकार दिलाने के लिए काम करते रहेंगे. पार्टी की नींव ही संघर्ष और श्रमिक हितों पर टिकी है. संघर्ष की भावना और जमीनी जुड़ाव पहले की तरह कायम है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार देश-विदेश में संकट में फंसे श्रमिकों की मदद के लिए लगातार प्रयासरत है. उत्तराखंड, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे स्थानों से श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.

हाथ खींचने से आगे बढ़ते हैं, पैर खींचने से पीछे

विशिष्ट अतिथि उत्पाद मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि यूनियन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. संगठित रहने के बावजूद यूनियन को जिस तेजी से आगे जाना चाहिए था, नहीं जा रहा है. इसके कई कारण है. आज भी कोयला कंपनियों की कई इकाइयों के मजदूर हमारे साथ नहीं आ रहे हैं. इसके लिए चिंता करनी होगी. मजदूरों की आवाज बननी होगी. उनके सुख-दुख का साथी बनना होगा. यूनियन जिसको पदाधिकारी बना रहा है, उसको पूरा सहयोग करना होगा. हाथ खींचने से हम आगे बढ़ते हैं, लेकिन पैर खींचने से पीछे. यह समझना होगा.

नौ जुलाई के मजदूर आंदोलन को किया समर्थन

इस मौके पर तैयारी समिति के सदस्य फागू बेसरा ने कहा कि नौ जुलाई को मजदूर संगठनों का देशव्यापी आंदोलन है. इसमें हमारी यूनियन सक्रिय रूप से हिस्सा निभायेगी. यूनियन लगातार मजदूरों और विस्थापितों की लड़ाई रही है. निजीकरण का विरोध कर रहे हैं.

पहली बार गुरु जी नहीं ले रहे हैं हिस्सा

संविधान संशोधन समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने कहा कि पहली बार गुरुजी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. गुरु जी इस यूनियन के अध्यक्ष हैं. यूनियन शुरू से विस्थापितों के अधिकार को लेकर संघर्ष करता रहा है. मजदूरों की आवाज प्रबंधन तक पहुंचायेंगे. इस मौके पर समारोह को विधायक मथुरा महतो ने भी संबोधित किया. कहा कि यूनियन को मजदूरों की आवाज बनानी है. इसके लिए मिलजुल कर काम करने की जरूरत है.

यूनियन का हुआ विलय

इस मौके पर जगन्नाथ महतो (अब स्व) द्वारा गठित यूनियन झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन का विलय झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन में किया गया. स्व महतो के पुत्र अखिलेश महतो ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पिताजी भी हमेशा मजदूरों की लड़ाई लड़ते थे. हम इस लड़ाई को आगे बढ़ायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel