22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : संजय सेठ ने संयुक्त भारत-अफ्रीका वार मेमोरियल का किया अनावरण

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय ने सोमवार को केन्या के तैत टवेटा काउंटी स्थित माइल 27 पर आयोजित समारोह में संयुक्त भारत-अफ्रीका वार मेमोरियल (स्मृति स्तंभ ) का अनावरण किया.

प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय ने सोमवार को केन्या के तैत टवेटा काउंटी स्थित माइल 27 पर आयोजित समारोह में संयुक्त भारत-अफ्रीका वार मेमोरियल (स्मृति स्तंभ ) का अनावरण किया. साथ ही प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पूर्वी अफ्रीकी मोर्चे पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय और अफ्रीकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर केन्या की रक्षा मंत्री रोसालिंडा सोइपान तूया के साथ रक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह पहल केन्या में भारतीय उच्चायोग के रक्षा विंग द्वारा प्रारंभ की गयी थी. इसे भारत के रक्षा मंत्रालय के आर्थिक सहयोग से मूर्त रूप दिया गया. इस परियोजना को केन्या रक्षा बलों तथा तैत टवेटा काउंटी के अधिकारियों के सहयोग से क्रियान्वित किया गया. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 1.4 मिलियन से अधिक भारतीय सैनिकों ने युद्ध में भाग लिया. यह पहला अवसर था, जब भारतीय सेना को इतनी बड़ी संख्या में विदेशी भूमि पर तैनात किया गया था. केन्या में केवल 1235 सैनिकों की स्मृतियां दर्ज हैं, जिनमें 1151 भारतीय सैनिक हैं. यह एक्सपेडिशनरी फोर्स बी का हिस्सा बनकर मोंबासा पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel