प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ शुक्रवार को मैक्लुस्कीगंज आये. उन्होंने हेसालौंग ग्राम प्रधान सह भाजपा एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रवींद्र मुंडा के घर जाकर उनसे भेंट की. श्री मुंडा कुछ महीने पूर्व लकवाग्रस्त हो गये हैं. श्री सेठ ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इसके बाद श्री सेठ नावाडीह गायत्री मंदिर, हेसलौंग दामोदरनाथ शिवालय व लपरा शिव मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया. लपरा शिवमंदिर में कार्यकर्ताओं से मिले और पंचायत में रह रहे मलहार समुदाय के समक्ष उत्पन्न समस्याओं का जायजा लेकर उसके निराकरण के लिए पुलिस से बात की. उन्होंने मैक्लुस्कीगंज वासियों को जल्द ही रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण शुरू कराने की बात कही. इस बाबत डीआरएम से बात भी की. इसके बाद शांति फ्यूल पेट्रोल पंप में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में पूर्व विधायक समरीलाल, मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू, एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश राम, रांची जिला ग्रामीण महामंत्री प्रीतम साहू, लपरा मुखिया पुतुल देवी, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, शशि प्रसाद, दिनेश गुप्ता, रामसूरत यादव, जितेन्द्रनाथ पांडेय, सुबोध रजक, प्रदीप यादव, कुलदीप साहू व कार्यकर्ता शामिल थे.केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री खरीदी सब्जी :
हेसालौंग के साप्ताहिक हाट में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शुक्रवार को सब्जी खरीदी. उन्होंने बाजार में भ्रमण किया और सब्जी बेचनेवाले किसानों से बात की. उनकी समस्याओं को जाना.फ़ोटो 1 – बीमार रवींद्र मुंडा से भेंट करते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, पूर्व विधायक समरीलाल व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है