22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल, संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने झोंकी ताकत

नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को पिपरवार में सफल बनाने को लेकर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को सारी ताकत झोंक दी.

पिपरवार. नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को पिपरवार में सफल बनाने को लेकर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को सारी ताकत झोंक दी. अशोक पिट ऑफिस, पिपरवार पिट ऑफिस, राजधर साइडिंग, सीएचपी परियोजना कार्यालय व पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष ताबड़तोड़ गेट मीटिंग की गयी. इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई गेट मीटिंग में मोर्चा के नेताओं ने चार लेबर कोड पर चर्चा की. बताया कि इस कानून के लागू हो जाने से मजदूरों व ट्रेड यूनियनों के अधिकार में कटौती हो जायेगी. कोयला कंपनियां मजदूरों से गुलामों की तरह काम लेगी. वक्ताओं ने कहा बुधवार का दिन केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का समय है. उन्होंने मजदूरों से अपनी चट्टानी एकता बनाते हुए बुधवार की हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया. संचालन अरविंद शर्मा व अब्दुल्ला अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं में रवींद्रनाथ सिंह, भीम सिंह यादव, कासिम उर्फ मुन्ना, रामू गोप, परमेश्वर गंझू, धनेश्वर गंझू आदि ने संबोधित किया.

वाहनों से किया गया प्रचार :

हड़ताल से पूर्व संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने नुक्कड़ सभा कर लोगों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. मजदूरों से आग्रह किया कि बुधवार को मजदूर ड्यूटी पर न जायें. एक दिन की हड़ताल मजदूरों की किस्मत बदल सकती है.

जीएम ने की हड़ताल न करने की अपील की :

पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने सभी ट्रेड यूनियन लीडर व मजदूरों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे देश के विकास में बाधा आयेगी. जीएम ने सभी लोगों से कंपनी के उत्पादन व डिस्पैच को सामान्य बनाये रखने के लिए सहयोग का आग्रह किया.

प्रबंधन ने की हड़ताल को निष्फल करने की तैयारी :-

बुधवार को प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए प्रबंधन ने खदानों से आम दिनों की तरह कोयला उत्पादन व डिस्पैच को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए कार्मिक विभाग व सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. आवासीय परिसरों से कार्यस्थल तक पहुंचने में मजदूरों को कोई परेशानी न हो इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. सीआइएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है. आवासीय कॉलोनी से कार्य स्थल तक सीआइएसएफ मजदूरों की सुरक्षा में रहेंगे.

बीएमएस नहीं होगा हड़ताल में शामिल :

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ पहले ही हड़ताल से बाहर रहने का फैसला ले चुकी है. पिपरवार में नंबर वन यूनियन सीसीएल सीकेएस मानता है कि इस हड़ताल में कोयला मजदूरों के शामिल होने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है.

पिपरवार जीएम ऑफिस सहित कार्यालयों के समक्ष हुई गेट मीटिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel