26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: रांची विवि कर्मियों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

झारखंड सरकार द्वारा पांच लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा का लाभ राज्य कर्मियों की तरह अब सरकारी विविकर्मियों को भी मिलेगा.

रांची. झारखंड सरकार द्वारा पांच लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा का लाभ राज्य कर्मियों की तरह अब सरकारी विविकर्मियों को भी मिलेगा. स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संकल्प के आधार पर रांची विवि प्रशासन ने भी अधिसूचना जारी कर दी है.

एसओपी किया गया जारी

विवि के रजिस्ट्रार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक विवि मुख्यालय, संलग्न इकाई तथा अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और सेवानिवृत्त पदाधिकारी के लिए यह योजना लागू होगी. विवि ने योजना का लाभ पाने के लिए एसओपी जारी कर दिया है. इस योजना के तहत कॉलेजों में कार्यरत पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी, सेवानिवृत्त पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी द्वारा वार्षिक प्रीमियम छह हजार रुपये का एकमुश्त भुगतान उनके द्वारा स्वयं पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जायेगा. समय-समय पर विभाग के द्वारा प्रीमियम की राशि अधिसूचित की जायेगी. वर्तमान में वार्षिक प्रीमियम की दर 4850 रुपये के माध्यम से निर्धारित की गयी है. इसलिए लाभुक द्वारा जमा किये गये छह हजार रुपये में से निर्धारित प्रीमियम की राशि के अतिरिक्त शेष बची राशि का प्रयोग झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी द्वारा कॉरपस फंड के अंतर्गत विभिन्न मदों में किया जायेगा.

पीवीसी हेल्थ कार्ड नि:शुल्क होगा निर्गत

चयनित बीमा कंपनी द्वारा लाभुकों एवं उनके आश्रितों को पीवीसी हेल्थ कार्ड नि:शुल्क निर्गत किया जायेगा. योजना के तहत लाभुकों एवं उनके आश्रितों को एक पारिवारिक इकाई मानते हुए प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा दिया जायेगा. गंभीर बीमारी के मामले में संबंधित अस्पताल की अनुशंसा पर पांच लाख रुपये तक की अतिरिक्त अधिसीमा कुल 10 लाख रुपये की चिकित्सा पर हुए व्यय का वहन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel