खलारी. एनके क्षेत्र के असंगठित मजदूरों ने अपने अधिकारों और रोजगार की मांग को लेकर आगामी 13 और 14 जुलाई को दो दिवसीय हड़ताल का एलान किया है. इसे लेकर सोमवार को मजदूरों की एक बैठक हुई. बैठक में मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में असंगठित मजदूरों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और बैठकों के जरिए समर्थन जुटाया जाएगा. अब्दुल्ला अंसारी ने आरोप लगाया कि मधुकॉन कंपनी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है और असंगठित मजदूरों का लगातार शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि बाहर से मजदूर बुलाकर स्थानीय लोगों का हक छीना जा रहा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने एनके क्षेत्र के मजदूरों के सीएमपीएफ भुगतान की भी मांग उठायी. उन्होंने स्पष्ट किया कि मजदूरों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. बैठक में अशोक सिंह, कृष्ण सिंह, अफजाल अंसारी, अमजद खान, मैनुद्दीन अंसारी, अनिल कुमार, धर्मेंद्र चौहान, राकेश चौहान और चंदन कुमार समेत कई असंगठित मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है