रांची (ब्यूरो प्रमुख). भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर हत्याकांड का मामला गुरुवार को सड़क से सदन तक पहुंचा. भाजपा नेता की हत्या को लेकर विपक्षी दल भाजपा-आजसू और लोजपा आक्रमक दिखे. सदन के बाहर विपक्ष के विधायक धरना पर बैठे और प्रदर्शन किया. इधर गुरुवार को सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, भाजपा सहित विपक्ष के दूसरे विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. अनिल टाइगर की हत्या को लेकर सरकार को घेरा.
विपक्षी विधायकों का कहना था कि राज्य में विधि-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. झारखंड में जंगल राज हो गया है. अपराधी बेखौफ हैं. विपक्षी विधायकों को हो-हल्ला के बीच नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार खड़ा हुए. मंत्री सुदिव्य ने कहा : अपराध की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हजारीबाग राज्य में अराजकता का इपीक सेंटर बन गया है. उत्तेजक कार्रवाई की नहीं करने देंगे. ये राज्य भाजपा का नहीं है. राज्य को भाजपा को हवाले नहीं किया जा सकता है. राज्य सरकार को अव्यवस्थित करना चाहते हैं. मंत्री बोलते-बोलते वेल में घुस आये. उनके साथ मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की सहित सत्ता पक्ष के विधायक वेल में आकर भाजपा का विरोध करने लगे.उधर विपक्ष के विधायक भी वेल में घुस गये और रिपोर्टर टेबल पीटना शुरू कर दिया. सदन का माहौल गरमा गया. दोनों ओर से शोर-शराबा शुरू हो गया. हो-हल्ला के बीच स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने 12 बजकर 55 मिनट तक कार्यवाही स्थगित कर दी. पहली पाली में सदन पांच मिनट ही चला. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो इस मामले में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी बातें रखीं. संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सरकार का पक्ष रखा.
कोई बख्शा नहीं जायेगा, कानून व्यवस्था आज से बेहतर कभी नहीं रही : किशोर
सदन में संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि कल की घटना से सत्ता पक्ष भी मर्माहत है. ऐसी घटना से तकलीफ हमें भी है. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ऐसी घटनाओं को दलीय आधार पर नहीं देखती है, हम मानवता के आधार पर देखते हैं. इस सरकार में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. कठोर से कठोर कार्रवाई होगी. सरकार एक कदम पीछे नहीं हटने वाली है. राज्य में कानून व्यवस्था आज से बेहतर कभी नहीं रही.हत्या के बाद अनिल टाइगर का चरित्र हनन कर रही है पुलिस : बाबूलाल
प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने सदन में कहा कि कांके थाना से 100-125 मीटर दूरी पर हत्या हो जाती है. हत्या के बाद पुलिस अनिल टाइगर का चरित्र हनन कर रही है. लोहरदगा के कुडु से हत्या के तार जोड़े जा रहे हैं. पुलिस कप्तान सुनियोजित तरीके सब कर रहे हैं. राज्य में लॉ एंड आर्डर नाम की चीज नहीं है. राज्य में सरकार किस प्रकार काम कर रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक डीजी है. वह सीआइडी के भी डीजी है्, एसीबी के डीजी भी है और अघोषित रूप से स्पेशल ब्रांच भी देख रहे हैं. पूरे राज्य में प्रतिदिन चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण, लूट जारी है. हर थाना को टारगेट दिया गया है. यह टारगेट अपराध रोकने का नहीं, वसूली का है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है